संदीप पौंड्रिक का जीवन परिचय | Sandeep Poundrik IAS Biography In Hindi, CDRI, NDMA

संदीप पौंड्रिक का जीवन परिचय, विकी, कैरियर और नेटवर्थ के बारे में बताया ( Sandeep Poundrik IAS Biography in Hindi, bihar, wikipedia, age, family, retirement date, contact number, educational qualification, upsc rank, hometown, date of birth, career and networth)

संदीप पौंड्रिक (Sandeep Poundrik IAS) वर्तमान में एक वरिष्ठ भारतीय IAS ऑफिसर है और उन्होंने कई राज्य और केंद्र सरकार में रहते हुए कई अहम् पदों पर काम किया है और अभी करते हुए नजर आ रहे है। आज हम आपको संदीप पौंड्रिक से जुडी हुई तमाम जानकारिया आपको बताने वाले है, आइये जानते हैं विस्तार से संदीप पौडिक के बारे में,,,

संदीप पौंड्रिक का जीवन परिचय (Sandeep Poundrik IAS Biography In Hindi)

संदीप पौंड्रिक (Sandeep Poundrik IAS) का जन्म 3 अक्टूबर 1968 को बिहार में हुआ है। वही उनके पिता भी एक IAS अधिकारी थे, उन्हीं को देखते हुए वह भी बड़े होकर सरकारी कर्मचारि के रूप में ही अपनी सेवाए देश को देना चाहते थे।

sandeep poundrik ias
– Sandeep Poundrik IAS Biography

संदीप पौंड्रिक शिक्षा (Sandeep Poundrik IAS Education)

संदीप की शिक्षा की बात की जाए तो, उन्होंने पटना के सेंट जेवियर स्कूल से अपनी शिक्षा पूरी की है। उसके बाद वह इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करने के लिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान आईआईटी दिल्ली चले गए। यहां पर उन्होंने 1990 में अपनी डिग्री को पूरा किया, उसके बाद से उन्होंने इस की तैयारी शुरू कर दी और उसके बाद से ही वह सहायक आयकर आयुक्त के रूप में काम करने लगे।

वर्तमान में यहाँ है पदस्थ

इस समय संदीप पौंड्रिक गृह मंत्रालय में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) में सलाहकार के रूप में कार्य करते हुए नजर आ रहे हैं और अपनी प्रसासनिक सेवाएं दे रहे हैं। संदीप आपदा प्रतिरोधी बुनियादी राज्य के गठबंधन के महानिदेशक है। इसके साथ ही वह संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों, बहुविपक्षीय विकास बैंकों, निजी बैंक और शिक्षण संस्थानों की एक अंतरराष्ट्रीय साझेदारी का भी हिस्सा रहे है।

संदीप पौंड्रिक का IAS कैरियर

संदीप पौंड्रिक (Sandeep Poundrik IAS) ने IAS बनने के लिए काफी कठिन परिश्रम किया है और उन्होंने काफी लंबे समय से पहले से ही तैयारी शुरू कर दी थी. इसके बाद से ही उन्होंने 1992 में सिविल सेवा परीक्षा को पास किया. सबसे पहले उन्हें बिहार केदार के रूप में आवंटित किया गया और 1993 में सेवा में शामिल किया.

इसके बाद इन्हें पटना, नालंदा और मुजफ्फरपुर जिलों के डीएम के रूप में कार्यभार सोंपा गया. इसके साथ ही उन्होंने राज्य सरकार में ऊर्जा, योजना और विकास, समाज कल्याण और आपदा प्रबंधन विभागों के सचिव पदों पर कार्य किया है। इसके साथ ही संदीप ने बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (BSDMA) के गठन और कामकाज में काम किया, जिसे 2007 में स्थापित किया गया था।

sandeep poundrik ias biography in hindi
– Sandeep Poundrik IAS Biography In Hindi

पौंड्रिक 2016 से 2020 तक पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के संयुक्त सचिव भी रह चुके है. उन्हें 2020 में देश में आपदा प्रबंधन की सर्वोच्च संस्था NDMA में सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया था।

CDRI के महानिदेशक रह चुके

संदीप पौंड्रिक को 2020 में CDRI के महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया था, जो की 2019 में संयुक्त राष्ट्र जलवायु कार्रवाई शिखर सम्मेलन के दोरान प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई एक विश्व स्तर की पहल थी, जिसमे इन्होने अहम भूमिका निभाई है।

संदीप पौंड्रिक को मिले पुरुस्कार

संदीप पौंड्रिक ने कई अलग अलग जगहों पर रहते हुए कई बेहतर कार्य किये है, जिसके लिए उन्हें कई पुरस्कारों के लिए नामांकित किया गया था, जैसे “लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधान मंत्री पुरस्कार, संयुक्त राष्ट्र ससाकावा पुरस्कार, वैश्विक नेतृत्व पुरस्कार और, बिहार रत्न पुरस्कार आदि इसमे शामिल है।

संदीप पौंड्रिक की कुल संम्पत्ति (Sandeep Poundrik IAS Net Worth)

संदीप पौंड्रिक (Sandeep Poundrik IAS) की कुल नेटवर्क की बात की जाए तो इनकी नेटवर्क करीब 2.66 करोड रुपए बताई जाती है इसके साथ ही है 2024 में 53 वर्ष की आयु के हो जाएंगे और आज भी यह अपनी सेवाए देते हुए नजर आ रहे है

Conclusion

इस लेख में हमने संदीप पौंड्रिक की जीवनी के बारे में जानकारी साझा की, उनकी विकी, कैरियर और नेटवर्थ के बारे में बताया (Sandeep Poundrik IAS Biography in Hindi, bihar, wikipedia, age, family, retirement date, contact number, educational qualification, upsc rank, hometown, date of birth, career and networth) आशा है आप सभी को ये पसंद आयी होगी। कमेंट में जरूर बतायें।

EkJivani: अम्बिका रैना का जीवन परिचय | IAS Ambika Raina Biography In Hindi, UPSC

Leave a Comment