Shivani Kumari Biography in Hindi, Big Boss OTT Season 3 | शिवानी कुमारी का जीवन परिचय

Shivani Kumari Biography in Hindi, age, photo. pic, wiki, big boss ott season 3, cast, height, instagram and net worth (शिवानी कुमारी का जीवन परिचय, उम्र , विकी और नेटवर्थ)

Shivani Kumari Biography In Hindi (शिवानी कुमारी का जीवन परिचय)

Shivani Kumari Biography: आज हम आपको शिवानी कुमारी के बारे में बताने वाले हैं जो की, एक प्रसिद्ध यूट्यूबर और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर के रूप में जानी जाती है. उनकी कहानी आज कई लोगों को काफी पसंद भी आई है और वह इस समय बिग बॉस OTT सीजन 3 में भी नजर आ चुकी है, आइये जानते हैं शिवानी कुमारी (Shivani Kumari ) के बारे में…

Shivani Kumari Biography in Hindi, Big Boss OTT Season 3
– Shivani Kumari Biography in Hindi, Big Boss OTT Season 3

शिवानी कुमारी का जन्म (Birth info about Shivani Kumari)

शिवानी कुमारी का जन्म 18 सितंबर 2001 को उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के हरियारी गांव में हुआ था और आज वह 22 साल की हो चुकी है, लेकिन काफी कम उम्र में उन्होंने काफी अच्छा नाम कमाया है.

शिवानी कुमारी का परिवार (Shivani Kumari’s family)

उनकी फैमिली के बारे में बता दे कि शिवानी कुमार (Shivani Kumari ) के फैमिली में उनके अलावा तीन सिस्टर और है. उनके पिता की निधन हो चुका है, जब शिवानी केवल डेढ़ साल की थी तभी परिवार में उनके पिता की मृत्यु हो चुकी थी. सभी बहनों की शादी भी हो चुकी है, शिवानी का परिवार काफी गरीब है और उनके पास रहने के लिए भी एक समय घर नहीं था और उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है.

काफी कठिनाइयों का किया सामना

शिवानी कुमारी (Shivani Kumari ) ने जीवन में कहीं कठिनाइयों को देखा है काफी जल्दी पिता का साथ छूट जाने की वजह से उनके घर की स्थिति भी काफी खराब हो चुकी थी, ऐसे में खाने पीने के लिए भी उन्हें जरूरी सुविधाएं नहीं मिल पाती थी. ऐसे में गांव के लोगों ने भी उनकी कभी मदद नहीं की थी, लेकिन शिवानी कुमारी ने कभी हार नहीं मानी.

शिवानी कुमारी की शिक्षा (Education of Shivani Kumari)

शिवानी कुमारी (Shivani Kumari ) की शिक्षा की बात की जाए तो गांव की परिस्थितियों के बावजूद भी उन्होंने अपने पढ़ाई नहीं छोड़ी. उन्होंने सरकारी स्कूलों में पढ़ाई की नवी कक्षा में एडमिशन के समय फीस भरने के लिए पैसे नहीं थे, लेकिन उन्होंने जैसे तैसे करके अपनी फीस भरी और अपनी पढ़ाई को पूरा किया, हाई स्कूल के पेपर में बैठने के लिए शिक्षकों से मदद मांगी तब शिक्षकों की मदद से उन्होंने 12वीं तक की पढ़ाई पूरी की, लेकिन पढ़ाई में ज्यादा होशियार नहीं थी, ऐसे में वह आगे की पढ़ाई पूरी नहीं कर सकी।

Read Also :  आईएएस आर्यका अखौरी का जीवन परिचय | Aryaka Akhoury IAS Biography in Hindi                                                                                                                                                               

शिवानी कुमारी का करियर (Shivani Kumari Career)

शिवानी का जीवन उसे समय बदल गया जब उन्होंने अपना एक यूट्यूब चैनल शुरू किया, उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो बनाना शुरू किया और उन्होंने वीडियो सिर्फ उनकी मां और गांव वाले के खिलाफ जाकर बनाना शुरू किए थे, लेकिन शिवानी ने हार नहीं मानी .एक वीडियो जिसमें उन्होंने हेलो फ्रेंड्स की जगह “हेलो फ्रेंड आप कहां था” वायरल हो गया और शिवानी की पहचान बन गई. इस तरह से उन्होंने धीरे-धीरे सोशल मीडिया पर काफी बेहतर ब्लॉग बनाना शुरू कर दिया, जिसमें वह गांव के परिदृश्य को दिखाती है और गांव की जीवन को दिखाते हुए नजर आती है.

सोशल मीडिया पर लगभग 4 मिलियंस फॉलोअर्स (Shivani Kumari Social Media)

आज Shivani Kumari  एक काम में यूट्यूब पर बन चुकी है और आज उनके सोशल मीडिया पर लगभग 4 मिलियंस फॉलोअर्स हैं, गांव में उनका सम्मान बढ़ गया है और जो लोग उनका मजाक उड़ाते थे, आज मैं उसकी तारीफ करते हुए देखे जा सकते हैं, शिवानी ने कई म्यूजिक वीडियो में भी काम किया है और वह इस समय फिलहाल फिल्मी गानों की भी शूटिंग करते हुए देखी जाती है.

Shivani Kumari Biography in Hindi, Big Boss OTT Season 3
– Shivani Kumari Biography in Hindi, Big Boss OTT Season

Bigg Boss OTT Season 3 का हिस्सा बनी (Shivani Kumari Bigg Boss OTT 3 )  

शिवानी कुमारी का नाम इस समय काफी चर्चाओं में बना हुआ है, दरअसल वह Bigg Boss OTT सीजन 3 का हिस्सा बन चुकी है और वह कंटेस्टेंट के रूप में इस शो को करते हुए देखी जा रही है. यह शो 21 जून 2024 से OTT प्लेटफॉर्म पर शुरू हो चुका है और यह उनके करियर में एक बड़ा माइलस्टोन भी साबित हुआ है, जिससे उनकी पापुलैरिटी और भी अधिक बढ़ने वाली है.

Conclusion

शिवानी कुमारी का जीवन परिचय, उम्र , विकी और नेटवर्थ के बारे में बताया (Shivani Kumari Biography In Hindi, age, photo. pic, wiki, big boss ott season 3, cast, height, instagram and net worth) आशा है आप सभी को ये पसंद आयी होगी। कमेंट में जरूर बतायें।

Leave a Comment