गायक इंदर आर्य की जीवनी परिचय, विकी, न्यू सॉन्ग, कैरियर और नेटवर्थ के बारे में बताया ( Singer Inder Arya Biography in Hindi, Wiki, wife name, new song, gulabi sharara lyrics, songs, Career and Networth)
आपकी मेंहनत और आपका जूनून कभी आपकी ताकत बन जाती है। आपकी राह निकल पड़ती है मगर ये नहीं बतलाती की जाना कहाँ है। ऐसा ही कुछ कहानी है, युवा गायक इंदर आर्य की जिन्होंने देश हो या विदेश अपनी सुरीली आवाज पर आपको थिरकने को मजबूर कर देंगे। इनके द्वारा गया गया एक कुमाऊनी गीत जिसके बोल हैं ‘गुलाबी शरारा‘ इस खूबसूरत गीत ने देश विदेश के श्रोताओ तक को इस गीत पर थिरकने को मजबूर कर दिया है। इस गीत ने धूम मचा रखी है, सोशल मीडिया में ये गीत आप को धरल्ले से वायरल होते दिख जायेंगे।
गायक इंदर आर्य का जीवन परिचय (Singer Inder Arya Biography in Hindi)
गायक इंदर आर्य, इनका जन्म अल्मोड़ा जिले के बागपाली गांव, उत्तराखण्ड में हुआ था। इनकी प्रारंभिक शिक्षा इनके अपने ही गांव बागपाली से हुई, इंदर आर्य एक बेहद ही गरीब परिवार से आते हैं, इन्होंने किसी तरह से अपने शिक्षा को पूरा करते हुए घर की हालात को समझ दूर प्रदेश को निकल गए। नौकरी की तालाश उन्हें एक प्रदेश से दुसरे प्रदेश ले जाती रही, रोजगार की तलाश ने इन्हे कई राज्यों का सफर करवाया। इंदर आर्य का जीवन काफी संघर्षपूर्ण रहा, घर की स्थिति ठीक न होने के कारन होटलों में बतौर शेफ इन्होंने कार्य करना शुरू किया था। इंदर आर्य को गीतों के प्रति लगाव अपने माँ के कारन आया, उनकी माँ इनके बचपन के दिनों से पहाड़ी गीत गुनगुनाती रहती थी। जिसे देख और सुन कर इंदर आर्य सीखते रहे और गुनगुनाते रहें लेकिन एक दिन ये इनका कैरियर बन जायेगा इसके बारे में बताते हैं की कभी सोचा ना था।

गायक इंदर आर्य कैरियर (Singer Inder Arya Career)
गुनगुनाने की आदत इंदर आर्य की माँ से सीख लेने के बाद बरकरार थी, होटल में काम करते हुए ये अकसर उत्तराखण्ड के कुमाऊनी गीत गुनगुनाते रहते थे। जिसे उनके सहकर्मी सुनकर काफी आनंदित हुआ करते थे और वो सब इंदर को गाने के लिए प्रेरित किया करते थे। अगर देखा जाये तो गायक इंदर आर्य का गायन के छेत्र में आने का श्रेय उनके माँ के बाद सहकर्मियों को जाता है। सहकर्मी इनको हमेशा प्रेरित और प्रोत्साहित करते रहे गायन में अपना भविष्य बनाने के प्रति। इसी प्रोत्साहन ने इन्हें आगे बढ़ाया और एक प्रोफेशनल के तौर पर 2018 से गायकी शुरू कर दी। फिर क्या था इंदर आर्य ने इसके बाद पीछे मुड़ कर नहीं देखा।

तब से लेकर आज तक इनके कितने सारे गाने बाजार में आ चुके हैं सबने धूम मचा रखी है। इनके गाने के बोल तेरो लहंगा, मधू, हिट मधुली समेत कई गानों ने उत्तराखण्ड ही नहीं बल्कि देश विदेश में अपनी धमक दिखा चुकी है। अपनी गायकी में अभी तक 500 से अधिक गाने जा चुके इंदर आर्य 100 से अधिक लाइव शो करने के साथ साथ कई अंतर्राष्ट्रीय शो भी कर चुके हैं। इनको इनके गाये हुए खूबसूरत कुमाऊनी गीत गुलाबी शरारा जो की चार महीने पहले रिलीज़ हुई थी इनको स्टार बना दिया। गिरीश जीना द्वारा लिखित गीत के बोल ‘ठुमक ठुमक जब हिटैछि तू पहाड़ी बटुमा, छम छम पायल घुंघरू, बजनि त्यार खुटुमा… ‘ इस खूबसूरत गीत के बोल का आलम ये है की अब तक इस गाने पर सिर्फ और सिर्फ इंस्टाग्राम पर 40 लाख के ज्यादा लोग रील्स बना चुके है। वो सिर्फ देश में ही नहीं विदेशों में कितने सोशल मीडिया इंफ्लूएशर इनके इस गानों पर लिप्सिंग और डांस कर खूब वाहवाही बटोर रहे हैं।
गायक इंदर आर्य के यूट्यूब चैनल (Singer Inder Arya YouTube Channel)
गायक इंदर आर्य का यूट्यूब चैनल जो की यंग उत्तराखंडी के नाम से है वहां भी इस गाने ने करोड़ो में व्यूज हो चुके हैं। सिर्फ ये ही नहीं इनके अन्य गाने भी जमकर सुर्खिया बटोर रहें हैं उन सब के व्यूज भी किसी के 2 करोड़, 1 करोड़, 50 लाख और 10-10 लाख में हैं।

गायक इंदर आर्य के कुछ आने वाले खूबसूरत गीत (Singer Inder Arya Songs)
जिस तरह पूरे फिल्म जगत अपने एक सफल फिल्म और गाने के बाद उसका सिक्वअल या रिमिक्स बना देते हैं उसी को देखते हुए गायक इंदर आर्य हो या पहाड़ो का कुमाउँनी गीत हो कहाँ पीछे रहने वाला था। इंदर आर्य अपने सफल सीरीज लहंगा 3 के बाद 4 और 5 भी लाने में लगे हैं, इसके साथ ही हीरा बोल और पहाड़ बसी जौलो का भी दुसरे भाग पर काम कर रहें हैं।
इंदर आर्य की कुल संपत्ति (Singer Inder Arya Net worth)
यूँ तो इन्होंने कही भी अपनी कमाई की जानकारी नहीं दे रखी है ना ही उसे पब्लिक्ली किया है, और वो शायद कोई करते भी नहीं है। मगर अलग अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की माने तो अलग अलग है। लेकिन सबने इनकी कमाई करोड़ो में बता रखी है। अनुमानतः अब गायक इंदर आर्य की नेटवर्थ करोड़ो में हो गई है लेकिन उनका अपना गाँव प्रेम अभी भी बरकररार है और हर पल वहां मूल-सुविधा का ना होना उन्हें कटोचता रहता है और वो इसे अपनी गायकी से सबको बताना चाहते हैं।
गायक इंदर आर्य के गाये कुछ खूबसूरत गीत (Singer Inder Arya New Songs)
जिस तरह से इंदर आर्य ने कड़ी मेहनत से गायकी में अपना मुकाम बनाया उसी प्रकार उनको सुनने वाले भी उनको सुन मंत्र मुग्ध हो जाते हैं। इस प्रकार ये देखते ही देखते कुमाउँनी गीत के स्टार बन चुके हैं।
- तेरो लहंगा
- हिट मधुली
- मेरी भानुली
- लहँगा 2
- लहँगा 3
- बोल हीरा बोल
- पनार की बाना
- फोटो तेरी
- मेरी जोग्यानी
- हफ्ते में इतवार
- मेकअप
- पहाड़ों में ठुमका
- रंगीली भोजी
- दुपट्टा
- काजल कु टिकू
- रॉयल गाड़ी मा
- मैं बजु मुरुली
- मैं तेरो फौजी
- पुष्पा
- कुमाऊँ गढ़वाल
- मेरी रूपसी
- कॉलेज का दिन छना
- जींस वाली छोरी
- पीसी नूण
- स्कूलो साथ
- शहनाई
- मेरी पुष्पा बाना
- अल्मोड़ा की रुनी चनारा

Conclusion
इस लेख में हमने गायक इंदर आर्य की जीवनी के बारे में जानकारी साझा की, यहाँ हमनें उनकी विकी, न्यू सॉन्ग, कैरियर और नेटवर्थ के बारे में बताया ( Singer Inder Arya Biography in Hindi, Wiki, wife name, new song, gulabi sharara lyrics, songs, Career and Networth) आशा है आप सभी को ये पसंद आयी होगी। कमेंट में जरूर बतायें।