गायक स्वाति मिश्रा का जीवन परिचय, विकी, न्यू सॉन्ग, कैरियर और नेटवर्थ के बारे में बताया ( Singer Swati Mishra Biography in Hindi, Wiki, Age, songs, ram aayenge, bhajan, career and networth)
इंटरनेट सेंसेशन सुरों की धनी, राम आयेंगे फेम स्वाति मिश्रा को हम सब ने आज कल सुना ही होगा। नहीं सुना है तो सुन लीजिए क्योंकि Swati Mishra के गायकी के कायल हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हो चुके हैं जिन्होंने स्वाति के इस गाने को अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर शेयर भी किया और इनकी सराहना की। आज कल यू भी पूरा देश राम-मय हो चूका है क्योकि 22 जनवरी को भगवान राम की अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है और आशा है पूरा देश इसका साक्षी बनेंगे। तो प्यार से बोले जय श्री राम – राम आयेंगे।
आप सब का स्वागत है EkJivani में यहाँ मैं आज आप सब को बहुमुखी प्रतिभा की धनी गायक स्वाति मिश्रा (फेम – मेरी झोपड़ी के भाग, आज खुल जाएंगे, राम आएंगे, राम आएंगे। राम आएंगे तो, अंगना सजाऊंगी….) के बायोग्राफी के बारे में आप सब से जानकारी साझा करने वाला हू।
गायक स्वाति मिश्रा का जीवन परिचय (Singer Swati Mishra Biography in Hindi)
अप्रैल 10, 1991 छपरा सदर प्रखंड के माला गांव में जन्मी स्वाति मिश्रा आज कल मुंबई में रह कर अपने कैरियर को सवारने में लगी है। इनकी माँ मीरा मिश्रा और पिता राजेश मिश्रा जो पेशे से ठेकेदार हैं। स्वाति की माँ मीरा मिश्रा अपनी बेटी की ख्याति को देख कर बहुत गदगद है, इतनी ख्याति का उन्हें अंदाजा नहीं था। माँ ने ये भी कहा की उनके परिवार में दूर दूर तक कोई भी संगीत से नहीं रहा फिर भी उनकी बेटी ने ये ख्याति प्राप्त की।
स्वाति मिश्रा की गायन की आकर्षक शैली, सूंदर आवाज और एक मिलनसार व्यक्तित्व उन्हें और भी प्रभावशाली बनाती है जो की इनको औरो से अलग बनाती है, जिसकी धमक भारत से अमेरिका तक दिखती है। स्वाति एक गायकी के साथ साथ पियानोवादक और तबला वादक भी है।
स्वाति मिश्रा की शिक्षा (Singer Swati Mishra Education)
स्वाति मिश्रा ने संगीत की प्रारंभिक शिक्षा अपने होम टाउन छपरा के ही पंडित राम प्रकाश मिश्रा से शुरू की थी। इसके बाद इन्होंने बायोलॉजी में बैचलर्स डिग्री पूरी की फिर प्रतिष्ठित एमोरी यूनिवर्सिटी से पब्लिक हेल्थ में मास्टर डिग्री। इन सब के बाद ये मुंबई से अपने रियाज को अगले लेवेल तक ले जाने में लग गयी।
स्वाति मिश्रा कैरियर (Swati Mishra Career)
संगीत और गायकी की धनी स्वाति मिश्रा का संगीत में रूचि अपने बचपन के दिनों से रही। सूत्रों को माने तो उनका ये संगीत प्रेम सात साल के उम्र से ही रहा, उनका तबला वादन का प्रेम भी उसी समय से रहा। संगीत की धुन पर गुनगुनाने का शौक भी बचपन भी स्वाति को बचपन से ही था। सुरों की धनी स्वाति गजल, क्लासिकल बॉलीवुड गानें पुरे सहज और आत्मविश्वास के साथ गाती हैं।
स्वाति की शुरुआत काफी संसय भरी रही YouTube चैनल की शुरुआत ने इनको मन ही मन परेशानी में डाल दिया मसलन क्या कहेंगे, क्या सोचेंगे और ये सब सोचते सोचते उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल शुरू कर दी। शुरुआत तो हो गयी और सिर्फ छह महीने के भीतर व्यूज के मामले में इनका चैनल देश के टॉप 10 में आ गया। गजल में “फ़ज़ा भी है जवान जवान” और अन्य गाने “मेरा मन” और “तुम ही हो” इन सब गानों ने यूट्यूब पर तहलका मचा दिया। स्वाति के संगीत प्रेम उन्हें भारत ले आया फिर टीवी के रियलिटी शो इंडियन आइडल में भाग लिया जहां उनके पसंदीदा सलीम मर्चेंट ने उनकी आवाज की खूब प्रशंसा की। स्वाति मिश्रा ने बॉलीवुड के भी गाने गाये हैं और ऋषि रिच जैसे बहुचर्चित सांग प्रोडूसर के साथ भी काम किया है। इनका अनुभव यूनिवर्सल म्यूजिक ग्रुप इंडिया के तहत विश्व स्तर पर सफलता हासिल की है।
इनका बहुचर्चित गाने मेरी झोपड़ी के भाग, आज खुल जाएंगे, राम आएंगे को अबतक 44M से ज्यादा व्यू मिल चुके हैं वहीं इन्होंने बताया की राम मंदिर उद्घाटन के अवसर मैथिली में नया भजन आने वाला है।
स्वाति मिश्रा के टॉप 10 गाने – Swati Mishra Top 10 Songs
1. छठ पूजा गीत- भोरे भोरे घटिया पर
2. राम आए हैं…
3. राधे राधे राधे बरसाने वाली राधे
4. करे माई कठिन बरतिया
5. उगी हे दीनानाथ
6. मैया तेरी जय जयकार
7. जय गणेश देवा
8. श्याम चूड़ी बेचने आया
9. जोड़े जोड़े फलवा सूरज देव
10. राम सिया राम
स्वाति मिश्रा की कुल सम्पति (Swati Mishra Net Worth)
स्वाति मिश्रा की कुल सम्पति का ऐसे तो पता नहीं मगर अलग अलग सूत्रों से बताया गया की इनकी कुल सम्पति 30 लाख के करीब है और यूट्यूब, गायन पेशे से इनका जीवन बहुत अच्छा चल रहा है।
Conclusion
इस लेख में हमने गायक स्वाति मिश्रा की जीवनी के बारे में जानकारी साझा की, उनकी विकी, न्यू सॉन्ग, कैरियर और नेटवर्थ के बारे में बताया ( Singer Swati Mishra Biography in Hindi, Wiki, Age, songs, ram aayenge, bhajan, career and networth) आशा है आप सभी को ये पसंद आयी होगी। कमेंट में जरूर बतायें।
EkJivani: इरा खान का जीवन परिचय | Ira Khan Biography in Hindi, Wiki, Family, Affairs, Husband and Networth