Smriti Mandhana Biography in Hindi | स्मृति मंधाना का जीवन परिचय, बॉयफ्रेंड

स्मृति मंधाना का जीवन परिचय, क्रिकेटर, आयु, बायोग्राफी, बॉयफ्रेंड, जाति, धर्म (Smriti Mandhana Biography in Hindi)

क्रिकेट एक शब्द नहीं भारतवासियों के लिए यह एक जूनून है, कब किसे सर पर बैठा लेंगे और किसे क्रिकेट का भगवान् बना लेंगे ये कहना बहुत ही मुश्किल है। इसका रोमांच इतना है की हर तरफ एक ही गूंज आती है, कमजोर दिल वाले इसे न देखे। पुरुष क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों की तो हम अकसर बात करते हैं मगर आज हम एक महिला क्रिकेट खिलाडी की बात करेंगे जिनको हम सब ने उतना ही प्यार और सम्मान दिया है और वो इन सब की उतनी ही हक़दार भी हैं। तो आइये जानते हैं उस प्रतिभावान महिला खिलाडी से जुड़े रोचक जानकारी उनके जीवन से जुड़े जीवन परिचय, क्रिकेटर, आयु, बायोग्राफी, कौन है, जाति, धर्म इत्यादि।

स्मृति मंधाना जीवन परिचय (Smriti Mandhana Biography in Hindi)

जिस महिला खिलाड़ी की हम बात करने जा रहे हैं उनका नाम है स्मृति श्रीनिवास मंधाना जिन्हे हम स्मृति मंधाना से भी जानते हैं, ये विशेषकर अपने आक्रामक बल्लेबाज़ी और सादगी पूर्ण शांत स्वभाव के लिए जानी जाती है। इस महिला खिलाड़ी ने भी अपने अद्भुत कौशल से हर भारीतय के दिलों में जगह बना ली हैं। इसलिए स्मृति मंधाना के फैंस उन्हें प्यार से Smriti Mandhana national crush भी संबोधित करतें हैं।

Smriti Mandhana Biography in Hindi
– Smriti Mandhana Biography in Hindi

मंधाना एक आक्रामक और स्टाइलिश बल्लेबाज हैं। वह अपने शानदार शॉट्स और तेज रन बनाने की क्षमता के लिए जानी जाती हैं। वह भारत के लिए सबसे सफल महिला बल्लेबाजों में से एक हैं। उन्होंने 2023 तक 80 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में 3179 रन बनाए हैं, जिसमें 5 शतक शामिल हैं। उन्होंने 1119 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 2854 रन बनाए हैं, जिसमें 22 अर्धशतक शामिल हैं।

नाम स्मृति श्रीनिवास मंधाना
जन्म 18 जुलाई सन 1996
आयु 25
हाइट 5 फुट 4 इंच
बर्थ प्लेस महाराष्ट्र
राष्ट्रीयता भारतीय
पिता श्रीनिवास मंधाना
माता स्मिता मंधाना
भाई श्रवण मंधाना
पेशा क्रिकेट
धर्म हिन्दू
जाति मारवाड़ी
मुख्य अवार्ड 2019 में अर्जुन पुरस्कार
राशि कर्क
जर्सी नंबर 18

स्मृति मंधाना का जन्म, आयु, परिवार, जाति (Smriti Mandhana Birth, Age, Family and Caste)

मुंबई, महाराष्ट्र में जन्मी स्मृति मंधाना की जन्म तारीख 18 जुलाई 1996 था। उनके माता पिता माधवनगर, सांगली में जा कर बस गए थे जब स्मृति महज दो साल की थी। उनकी प्रारंभिक शिक्षा वही से हुए। स्मृति का भाई भी अंडर-16 टीम में खेलता था, जिनका नाम श्रवण मंधाना है। उनको खेलते देखकर ही स्मृति की रूचि क्रिकेट के ओर हुई और इस प्रकार स्मृति ने अपना कैर्रिएर क्रिकेट में देख लिया था। यही कारण था की महज 11 साल की उम्र में उन्हें अंडर 19 टीम के लिए चयन कर लिया गया।

Read Also : Mahesh Keshwala aka Thugesh Biography In Hindi | महेश केशवाला (ठगेश) का जीवन परिचय

स्मृति के पिता और भाई दोनों क्रिकेट से जुड़े थे इसलिए स्मृति को अपने पैशन को आगे बढ़ाने में कोई दिक्कत महसूस नहीं हुए।

स्मृति मंधाना डोमेस्टिक क्रिकेट करियर (Domestic Cricket Career)

हालाँकि उनके क्रिकेट जीवन के प्रेरणा स्रोत उनके पिता और भाई रहे मगर उनकी माँ ने भी कम जिम्मेदारियाँ नहीं उठा रखी थी। उनके पिता जहां स्मृति के क्रिकेट सम्बंधित कार्यक्रम देखते थे तो माँ उनके भोजन, कपड़े और अन्य जरूरतों से जुड़ी हैं और भाई श्रवण उनके लिए नेट्स पर गेंदबाज़ी करता है।

Smriti Mandhana Biography in Hindi
– Smriti Mandhana Biography in Hindi

9 साल की उम्र में महाराष्ट्र की अंडर-15 टीम और 11 साल की उम्र में अंडर-19 टीम के लिए चुना जाना एक बड़ी बात थी। अक्टूबर 2013 स्मृति के लिए बहुत यादगार साल रहा, इसी साल स्मृति ने महाराष्ट्र की तरफ से खेलते हुए गुजरात के खिलाफ अंडर-19 टूर्नामेंट में 150 गेंदों पर नाबाद 224 रन बनाए। एक दिवसीय मैच में दोहरा शतक हासिल करने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनीं, यह इनकी ऐसी सफलता थी जिस से इनकी ख्याती देश विदेश में गूंजने लगी।

महिला चैलेंजर ट्रॉफी 2016 में, इंडिया रेड के तरफ से खेलते हुए स्मृति मंधाना ने तीन अर्धशतक बनाए। यहाँ भी स्मृति मंधाना का जलवा बरकरार था इंडिया ब्लू के खिलाफ फाइनल में 62 रन बनाकर अपने टीम को जीत दिलाई। इस टूर्नामेंट में उनका सर्वाधिक स्कोर 194 था और वो सर्वाधिक रन बनाने वाली खिलाडी घोषित हुई।

Smriti Mandhana WPL 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इन्हे ख़रीदा और टीम का कप्तान भी बनाया। इनकी बोली अब तक की गयी महिला क्रिकेट में सबसे ज़्यादा थी। ₹3.4 करोड़ बैंगलोर ने स्मृति के लिए बोली लगायी।

स्मृति मंधाना इंटरनेशनल क्रिकेट करियर (International Cricket Career)

स्मृति मंधाना का कैरियर ग्राफ यू ही चढ़ता गया और वह नित नए बुलंदियों को छूती गयी। अब वो पल भी आ गए जहां उनका इंटरनेशनल डेब्यू होने वाला था जो की 13 अगस्त 2014 England के खिलाफ वर्मस्ले पार्क में हुआ। टेस्ट डेब्यू के दोनों पारी में उन्होंने 73 रन बनाये और अपने टीम के जीत में योगदान दिया। ये उनका टेस्ट डेब्यू था, वो अपना इंटरनेशनल ODI और T20 डेब्यू बांग्लादेश के खिलाफ 2013 में ही कर चुकी थी।

आखिरकार वो धड़ी भी आयी जहा कुछ नया कीर्तिमान बनने वाला था। वह साल था 2016, भारतीय महिला टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा था। जहां स्मृति मंधाना ने अपने कैरियर का पहला इंटरनेशनल ODI शतक बनाया।

स्मृति मंधाना को मिले प्रमुख पुरस्कार (Smriti Mandhana Award)

स्मृति मंधाना को अब तक कितने ही पुरस्कार और सम्मानों से सम्मानित किया गया है। 2013-14 में बीसीसीआई की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर चुना गया।

वर्ष अवार्ड
2018 बीसीसीआई द्वारा बेस्ट विमेन इंटरनेशनल क्रिकेटर अवार्ड
2019 आईसीसी वूमेन ऑफ द ईयर अवार्ड
2019 ICC वीमेन ODI ओडीआई प्लेयर ऑफ द ईयर
2019 अर्जुन पुरस्कार ( भारत सरकार द्वारा )
2021 ICC Women of The Year

 

Conclusion

आप स्मृति मंधाना के सोशल मीडिया अकाउंट्स को भी फॉलो कर Smriti Mandhana Biography जान सकते हैं। वह ट्विटर और इंस्टाग्राम पर सक्रिय हैं।

Smirti Mandhana FAQ

Q : स्मृति मंधाना कौन है ?
ANS : स्मृति मंधाना भारत की महिला क्रिकेट खिलाड़ी है।

Q : स्मृति मंधाना की जाति क्या है ?
ANS : मारवाड़ी

Q : स्मृति मंधाना की उम्र कितनी है ?
ANS : 26 वर्ष

Q : स्मृति मंधाना किस आईपीएल टीम में है ?
ANS : मंधाना को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में अपनी टीम में खरीदा है।

Q : स्मृति मंधाना का आईपीएल 2023 प्राइस कितना है ?
ANS : 3.40 करोड़

Q : स्मृति मंधाना का बॉयफ्रेंड कौन है
ANS : नहीं पता

Q : स्मृति मंधाना कहाँ की रहने वाली है ?
ANS : मुंबई ( महाराष्ट्र )

Leave a Comment