Vandana Singh Chauhan IAS Biography in Hindi | आईएएस वंदना सिंह चौहान का जीवन परिचय

Vandana Singh Chauhan IAS Biography in Hindi, wikipedia, age, husband, net worth and dm nainital (आईएएस वंदना सिंह चौहान का जीवन परिचय, बायोग्राफी, कैरियर, उम्र, पति, परिवार और नेटवर्थ)

पिछले कुछ सालों से लड़कियां हर क्षेत्र में आगे निकलते हुए देखी जा सकती है और हर जगह पर परचम लहराते हुए नजर आ रही है। बात चाहे बोर्ड परीक्षा की हो या फिर UPSC एग्जाम की हो यहां पर भी टॉपर्स की लिस्ट में लड़कियों का देखा जा सकता है। इसी तरह की एक और लड़की के बारे में आज हम बताने जा रहे हैं, जिसका नाम IAS वंदना सिंह चौहान है। आइये जानते हैं, उनकी सक्सेस स्टोरी और उनकी लाइफ के बारे में सब कुछ।

आईएएस वंदना सिंह चौहान का जीवन परिचय (Vandana Singh Chauhan IAS Biography in Hindi)

वंदना सिंह चौहान (Vandana Singh Chauhan) का जन्म 04 अप्रैल 1989 को हरियाणा के नसरुल्लागढ़ गांव में हुआ था। उनके पिता का नाम महिपाल सिंह चौहान है।

- Vandana Singh Chauhan IAS - EkJivani
– Vandana Singh Chauhan IAS Biography in Hindi

IAS वंदना सिंह चौहान शिक्षा (IAS Vandana Singh Chauhan Education)

आईएस वंदना सिंह (Vandana Singh Chauhan IAS) की शुरुआती पढ़ाई उनके गांव के सरकारी स्कूल में ही हुई है, उसके बाद उन्हें गांव से बाहर मुरादाबाद में स्थित कन्या गुरुकुल में शिक्षा हासिल करने के लिए भेजा गया। वंदना सिंह चौहान ने अपनी स्कूल खत्म करने के बाद, 12वीं से ही आईएएस अधिकारी बनने की ठान ली थी। इसके बाद यह दिन में 12 से 14 घंटे तक पढ़ाई शुरू करती थी। इसके बाद वंदना सिंह ने कन्या गुरुकुल भिवानी से संस्कृत ऑनर्स किया और फिर BR अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा से LLB की पढ़ाई की। लेकिन इनका परिवार का पूरा समर्थन न मिलने के कारण उन्हें कोर्स वर्क ऑनलाइन करना पड़ा। लेकिन उनके भाई ने उनका साथ दिया और उन्होंने पढ़ाई को आगे जारी रखा। वही एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया की गांव में कोई अच्छा स्कूल नहीं था। इसलिए उन्होंने अपने बेटे को पढ़ाई के लिए बाहर भेज दिया था।

IAS वंदना सिंह का “IAS” सफर

वंदना सिंह ने IAS बनाने के लिए काफी मेहनत की है, साथ ही आपको बता दे की वंदना सिंह ने तैयारी के लिए कोई कोचिंग नहीं ली है , उन्होंने अपने स्तर पर तैयारी शुरू की, इसके बाद वह 2012 के यूपीएससी परीक्षा में किस्मत आजमाई और महज 24 साल की आयु में वंदना ने पहले ही प्रयास में भारत में आठवीं रैंक हासिल कर ली। इस तरह से यह एक IAS अफसर बन गयी।

आईएएस वंदना सिंह चौहान – मिला उत्तराखंड कैडर

IAS वंदना सिंह (Vandana Singh Chauhan IAS) को शुरुआत में उत्तराखंड कैडर मिला, जहा वह पिथौरागढ़ की मुख्य विकास अधिकारी के तौर पर नियुक्ति हुई। इसके बाद 2017 में वे जिले की पहली महिला CDO बनी। वर्ष 2020 तक उनकी तैनाती पिथौरागढ़ में रही। इस दौरान उन्होंने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की ब्रांड एंबेसडर भी रह चुकी है। वर्ष 2020 में उन्हें पहली बार रुद्रप्रयाग का DM बनाया गया। इसके बाद 12 नवंबर को 2020 को वंदना सिंह को केएमवीएन का एमडी बनाया गया। इसके बाद उन्हें रूरल डेवलपमेंट डिपार्टमेंट में अपर सचिव बनाया गया।

आईएएस वंदना सिंह चौहान – 2021 में जिलाधिकारी बनाया गया

आईएएस वंदना सिंह चौहान को वर्ष 2021 में उन्हें अल्मोड़ा का जिलाधिकारी बनाया गया था, 17 मई 2023 को नैनीताल की 48वीं डीएम के पद पर तैनाती के बाद वे इस पद पर बनी हुई है। आईएएस वंदना सिंह चौहान नैनीताल जिले की 48 डीएम एवं जिले के पांचवीं महिला जिला अधिकारी (DM) बनी है।

Vandana Singh Chauhan IAS
– Vandana Singh Chauhan IAS

वंदना सिंह चौहान हिंदी मीडियम से बनी IAS

वंदना सिंह (Vandana Singh)ने हिंदी मीडियम से IAS तक का सफर तय किया है। इन्होने UPSC परीक्षा में 8वीं रैंकरैं लाकर इतिहास रच दिया। वंदना ने सेल्फ स्टडी करके ही पूरी तेयारी की है।

Vandana Singh Chauhan IAS Husband – पति, परिवार और बच्चे

2012 बैच के आईएएस अमित चौहान जिसे वंदना सिंह चौहान ने पसंद किया और करीब चार साल अपने प्रेम संबंध को निभाने के बाद 2016 में उन से शादी की। इन दोनों से इनका एक बेटा भी है। अमित चौहान उत्तराखंड में ही पर्यटन विकास बोर्ड के सचिव के पद पर आसिन हैं।

Vandana Singh Chauhan IAS Net Worth – नेट वर्थ

एक आईएएस अधिकारी के सम्पति का आकलन करना हालाँकि मुश्किल सा है मगर फिर भी उनके मूल वेतन सहित उनके कार्यकाल को देखा जाए तो यह करीब करीब 2.5 करोड़ आंकी गयी है।

अपने जिद और मेहनत के बल पर तय किया IAS का सफर

आज यह DM बन चुकी है, लेकिन इन्होने आज देश की सबसे कठिन परीक्षा यूपीएससी (UPSC) पास कर सभी का गौरव बढ़ाया है, जिसके लिए आज हर कोई इनको प्रेरणा स्रोत के रूप में देखता है।

Vandana Singh Chauhan IAS - EkJivani
– Vandana Singh Chauhan IAS Biography

Conclusion

इस लेख में हमने आईएएस वंदना सिंह चौहान की जीवनी के बारे में जानकारी साझा की, उनकी बायोग्राफी, कैरियर, उम्र, पति, परिवार और नेटवर्थ के बारे में बताया (Vandana Singh Chauhan IAS Biography in Hindi, Wikipedia, movies, age, husband, net worth and dm nainital) आशा है आप सभी को ये पसंद आयी होगी। कमेंट में जरूर बतायें।

EkJivani : 

Leave a Comment