Vinesh Phogat Biography in Hindi, wiki, bio, olympics, medals, news, winner, records, age, cast, wikipedia, instagram, education, village, salary, latest news, verdict, sisters and net worth (विनेश फोगाट का जीवन परिचय, उम्र , विकी, जीवनी, परिवार, की शादी, कुश्ती, बहनें, अपील रिजल्ट, पेरिस ओलंपिक और नेटवर्थ)
आज हम आपको भारतीय पहलवान विनेश फोगाट के बारे में बताने वाले है, जिन्होंने अपने जीवन में कई सारी घटनाओं का सामना करते हुए भी आज काफी बड़े-बड़े मुकाम हासिल किए हैं, जिन्हें हाल ही में पेरिस ओलंपिक के दौरान लगभग 100 ग्राम अधिक वजन होने के कारण उन्हें पेरिस ओलंपिक से बाहर कर दिया गया था. ऐसे में इस समय यह काफी सुर्खियों में भी बनी हुई है, आज हम आपको इनके बारे में बताने वाले है.
Vinesh Phogat Biography In Hindi (विनेश फोगाट का जीवन परिचय)
विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) का जन्म 25 अगस्त 1994 को बालाली हरियाणा गांव भारत में हुआ था, वही उनके परिवार में पिता का नाम विनोद फोगाट और माता का नाम सरला देवी है. वही महावीर सिंह फोगाट उनके कोच रहे हैं, जिनकी वह भतीजी भी है. विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) स्कूली शिक्षा की बात की जाए तो उन्होंने अपनी प्राथमिक की शिक्षा रानी लक्ष्मीबाई स्कूल रोहतक से पूरी की है, उन्होंने रोहतक में महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय से स्नातक कार्यक्रम पूरा किया और वहीं अपनी शिक्षा जारी रखी। उनकी शैक्षणिक रूप से कठोर कुश्ती पृष्ठभूमि ने उन्हें आज एक कुशल फाइटर के रूप में बनाया है. हालांकि कुश्ती की पृष्ठभूमि ने उन्हें अपनी परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए आवश्यक प्रेरणा प्रदान की है.
विनेश फोगाट की शादी (Vinesh Phogat marriage)
विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) की शादी की बात की जाए तो, उन्होंने 13 दिसंबर 2018 को शादी की, उनके पति सोमवीर राठी जींद के रहने वाले हैं. वह भी पहलवानी में पदक जीत चुके हैं. बता दे की, विनेश और सोमवीर एक दूसरे को 2011 से जानते थे, वही उनकी मुलाकात भारतीय रेल रोड के लिए काम करते समय हुई थी, और दोनों ने 2018 में शादी कर ली.
विनेश की उपलब्धियां (Achievements of Vinesh Phogat)
वेसे तो विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने राष्ट्रमंडल खेल 2014 में स्वर्ण पदक अपने नाम किया था, उस समय वह 20 साल की थी, विनेश ने 20 साल की उम्र में ग्लासगो खेलों में मैट पर तकनीक का शानदार प्रदर्शन करके अपनी छाप छोड़ी लेकिन इन्होने तब इतिहास रचा जब वह प्रतिष्ठित लॉरियस अवार्ड्स के लिए नामांकित होने वाली पहली भारतीय एथलीट बनीं।
लेकिन उसके बाद खेले गये 2016 के रियो ओलंपिक के दौरान घुटने की चोट के कारण करियर को खतरे में डालने के बाद उन्होंने अपनी शानदार वापसी के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसा हासिल की, विनेश फोगाट ने अपने करियर में काफी नाम कमाया है, शुरुआत में 2018 में एशियाई खेलों और राष्ट्रमंडल खेलों में 50 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक जीता, उसके बाद वह विश्व चैंपियनशिप 2019 में उन्होंने अपना पहला विश्व चैंपियनशिप कांस्य पदक भी आपने नाम किया, इसके बाद रोम में माटेओ पेलिकोन रैंकिंग सीरीज में 26 साल की खिलाड़ी ने 53 किग्रा फाइनल में कनाडा की डायना मैरी हेलेन वीकर को 4-0 से हराया था। इसके साथ ही बता दे की उन्हें भारत सरकार ने उन्हें 2016 में अर्जुन पुरस्कार से भी सम्मानित किया था।
धरने की वजह से आई चर्चा में –
हाल ही में आई थी चर्चा में आपको बता दे कि भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह के खिलाफ पहलवानों ने दिल्ली के जंतर मंतर पर बीदर ना दिया था जिसे कि देश में प्रमुख पहलवान साक्षी मलिक दिनेश फोगाट और बजरंग पुनिया भी शामिल थे वहीं भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण पर योनशोषण के भी आरोप लगाए गए थे. यह धारणा काफी बड़ा चला था पहलवानों ने बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना दिया था मैं सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई और चार सीट भी दाखिल की जा चुकी है लेकिन अभी तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है मैं विनेश फोगाट को एशियन गेम्स के ट्रायल में भी छूट मिली है
विनेश फोगाट रोचक बाते (Vinesh Phogat Interesting Facts )
विनेश फोगाट की चचेरी बहनें गीता फोगाट और बबीता कुमारी है, जिन्होंने देश के लिए कहीं पदक जीते हैं. उन्हीं के नक्शे कदम पर चलते हुए विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने भी कुश्ती में कदम रखा था और गीता फोगाट के पिताजी द्वारा ही उन्हें कुश्ती सिखाई गई थी. उन्होंने बहुत कम उम्र में ही अपने चाचा महावीर सिर्फ फोगाट से कुश्ती सीखना शुरू कर दिया था, उसी की बदौलत आज वह इस मुकाम पर पहुंच पाई है.
Conclusion
विनेश फोगाट का जीवन परिचय, उम्र , विकी, जीवनी, परिवार, की शादी, कुश्ती, बहनें, अपील रिजल्ट, पेरिस ओलंपिक और नेटवर्थ (Vinesh Phogat Biography In Hindi, wiki, bio, olympics, medals, news, winner, records, age, cast, wikipedia, instagram, education, village, salary, latest news, verdict, sisters and net worth) इसी तरह की जीवनी खबर के लिए आप हमे सोशल मीडिया पर फॉलो कर सकते हैं साथ ही प्रतिदिन हिन्दी में लेटेस्ट जीवनी पाने के लिए आप हमारी वेबसाइट Ek Jivani को सब्सक्राइब कर सकते हैं! आशा है आप सभी को ये पसंद आयी होगी। कमेंट में जरूर बतायें।
Read Also:
- नीरज चोपड़ा का जीवन परिचय, भाला फेंक एथलीट | Neeraj Chopra Biography in Hindi, Gold Medal
- Swapnil Kusale Biography in Hindi, Olympics 2024 Bronze Medal | स्वप्निल कुसाले का जीवन परिचय
- Manu Bhaker Biography in Hindi, Olympics, Medals | मनु भाकर का जीवन परिचय, मेडल्स, रिकॉर्ड्स
- Dipika Kumari Biography In Hindi, Archer | दीपिका कुमारी का जीवन परिचय, तीरंदाज