विराट कोहली का जीवन परिचय | Virat Kohli Biography in Hindi, Centuries, Net Worth

Virat Kohli Biography in Hindi, Records, heights, Centuries, net worth, Caste In Hindi, Age (विराट कोहली की जीवनी, उम्र, शतक, रिकॉर्ड, ODI, centuries सम्पति, नेटवर्थ)

भारत जहाँ ऐसे तो सभी खेल खेले जाते हैं मगर क्रिकेट, ये खेल एक जूनून जैसा है। इस खेल के प्रति युवा लड़को का जोश और जूनून देखते ही बनता है, यूँ ही नहीं भारत देश में कोई क्रिकेट का भगवान बन जाता है। सचिन तेंदुलकर, उनके चाहने वालों उन्हें क्रिकेट का भगवान मानते हैं और यु ही उनसे प्यार भी करते हैं।

ऐसे ही एक युवा जोश जिसने कम उम्र में महान उचाईयो तक पहुंचने का सपना देखा, जैसे इस देश के हर युवा में होता है। ऐसे ही इस खिलाड़ी ने कर दिखाया वो हैं भारत के भूतपूर्व युवा कप्तान विराट कोहली। अपार प्रतिभा समेटे विराट ने भारतीय टीम की जर्सी पहनी जो शायद हर किसी का सपना होता है। भारत के रन मशीन कहे जाने वाले इस क्रिकेटर की पूरी दुनिया लोहा मानती है।

विराट कोहली का जीवन परिचय (Virat Kohli Biography in Hindi)

Virat Kohli Biography in Hindi
– Virat Kohli Biography in Hindi

5 नवंबर 1988 को दिल्ली के एक पंजाबी परिवार में जन्मे विराट कोहली बचपन से ही क्रिकेट के पार्टी मस्त दिखें जिसमे इनके पिता इनसे खूब खेलते थे। इनके पिता प्रेम कोहली पेशे से एक अधिवक्ता थे और माँ सरोज कोहली एक गृहिणी है। कोहली के एक बड़े भाई विकास कोहली और एक बहन भावना कोहली भी हैं। एक पूर्ण परिवार में सब के चहेते थे, और इनके साथ क्रिकेट भी खेलते थे।

पढाई की बात करें तो इनकी आरंभिक शिक्षा दिल्ली से ही हुई है, जिसमे दो स्कूल हैं। विशाल भारती पब्लिक स्कूल जहां वो आठवीं तक रहे, चुकी स्कूल में क्रिकेट की विशेष सुविधा ना हो पाने के कारण इनके पिता इनका दाखिला सेविअर कॉन्वेंट सीनीयर सेकेंडरी स्कूल,पश्चिम विहार में करा दिया। विराट क्रिकेट अकादमी से परिक्षण भी लेते थे जिस कारण +2 के बाद आगे की पढ़ाई नहीं कर पाए।

पूरा नाम (Full Name) विराट कोहली
बचपन का नाम (Nick Name) चीकू
पद एव प्रसिद्धि भारतीय बल्लेबाज
जन्म (Date of Birth) 5 नवम्बर 1988
जन्म स्थान (Place of Birth) दिल्ली, भारत
उम्र (Age) 35
ऊंचाई (Height) 5 फीट 7 इंच (1.75 m)
राष्ट्रीयता (Nationality) भारत
धर्म (Religion) हिंदू
जाति (Cast) पंजाबी
पेशा (Profession) भारतीय बल्लेबाज
कोच (Coach) राज कुमार शर्मा
स्कूली शिक्षा विशाल भारती पब्लिक स्कूल,
सेविअर कॉन्वेंट सीनीयर सेकेंडरी स्कूल,पश्चिम विहार, दिल्ली
शिक्षा (Education Qualification) 12वीं
पिता (Father Name) प्रेम कोहली
माता (Mother Name) सरोज कोहली
पत्नि अनुष्का शर्मा कोहली
वैवाहिक स्थिति विवाहित

विराट कोहली का क्रिकेट करियर (Virat Kohali Cricket Career)

Career Statistics

Batting & Fielding
Mat Inn No Runs HS Ave BF SR 100 50 4s 6s CT ST

Test

111 187 11 8676 254* 49.30 15708 55.23 29 29 966 24 110 0

ODI

281 269 41 13083 183 57.38 13950 93.78 47 66 1226 142 145 0

T20I

115 107 31 4008 122* 52.74 2905 137.97 1 37 356 117 50 0

क्रिकेट जगत में अलग नाम और अलग पहचान के साथ आए विराट कोहली,दाए हाथ के बल्लेबाज़ हैं, कभी कभी ये गेंदबाज़ी भी कर लेते हैं। अंडर-15, 2002 में भारतीय टीम का हिस्सा रहे, फिर 2004 में अंडर-17, 2006 प्रथम श्रेणी तो 2008 अंडर-19 वर्ल्ड कप में मौका मिला। मलेशिया, विराट के कप्तानी में भारत ने अंडर-19 वर्ल्ड कप मैच में जीत हासिल किया था। उनकी इस उपलब्धि ने विराट के कैरियर को नया मोड़ दिया और उनका चयन ODI International के लिए महज 19 साल के उम्र में हो गया। इनका डेब्यू मैच श्रीलंका के खिलाफ था जहां इन्होंने 54 रन की पारी खेली।

2011 में इनका Men’s Cricket World Cup खेलने के लिए चयन हुआ, जहां 28 साल बाद भारत ने ICC World Cup Cricket 2011 पर कब्ज़ा जमाया। वहीं इनका टेस्ट डेब्यू 20 जून, 2011 वेस्ट इंडीज के खिलाफ हुआ था। विराट कोहली भारत में अक्टूबर से होने वाले ICC Cricket World Cup 2023 का हिस्सा हैं।

ये भी पढ़े : वर्ल्ड कप क्रिकेट का इतिहास ICC Cricket World Cup History in Hindi

विराट कोहली T20I Career

यू तो विराट कोहली के नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं लेकिन T20I में इनके अंदाज़ ही अलग दिखे। 81.50 की औसत से 1,141 रन सिर्फ 27 मैचों में वो भी 14 अर्धशतक के साथ। इतना रन बनाने वाले विराट पहले बल्लेबाज़ हैं।

विराट कोहली Test Career

हालाँकि 2011 में विराट कोहली का टेस्ट डेब्यू कुछ ख़ास नहीं रहा, पांच पारियों में इन्होंने सिर्फ 76 रन बनाये थे लेकिन भारत यह सीरीज 1-0 से जीत गयी थी। महेंद्र सिंह धोनी ने अचानक टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ दी, ये 2014 की बात है। फिर विराट कोहली को टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया। अपनी कप्तानी में टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुये लगातार चार शतक लगाने वाले पहले भारतीय बने।

विराट कोहली ODI Career

OneDay टीम 2011 में इनकी डेब्यू हुई जहां ये छटे पोजीशन पर बल्लेबाज़ी करते थे। कॉमनवेल्थ बैंक त्रिकोणीय श्रृंखला जिसमें भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका भी थी। भारत किसी तरह फाइनल में पहुंची लेकिन श्री लंका ने फाइनल में 321 रन बना कर पहाड़ सा लक्ष्य दे दिया था। विराट कोहली ने एक छोर से पारी सँभालते हुए नाबाद 133 रन की पारी खेलकर भारत को जीत दिलायी। कोहली को मैन ऑफ़ मैच भी मिला इस जीत के लिए। पाकिस्तान के खिलाफ खेली गयी 183 रनों की पारी वो भी 148 गेंद पर आज भी इनकी सर्वश्रेष्ठ पारियों में एक है। इन्होंने न सिर्फ अपना उच्चतम स्कोर बनाया बल्कि पकिस्तान को भी हराया,जिसके लिए इनको मैन ऑफ़ द मैच दिया गया।

Virat Kohli Biography in Hindi - ekjivani.in
– Virat Kohli Biography in Hindi

विराट कोहली IPL Career

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल), 2008 में विराट कोहली ने अपने करियर की शुरुआत की थी, जहां RCB (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर) ने विराट को 20 लाख में ख़रीदा था। वह सीजन उनका कुछ ख़ास न था, उन्होंने महज 15 की औसत से 165 रन बनाये 13 मैचों में। 2013 में वो RCB के कप्तान बनाये गए इस सीजन में उनका औसत अच्छा रहा। जहां उन्होंने 16 मैच खेलकर 635 रन बनाये वो भी 45 की औसत से। 10 साल बाद 2018 में उन्हें 18 करोड़ में ख़रीदा गया।

Virat Kohli Marriage (विराट कोहली की शादी)

विराट कोहली की अनुष्का से मुलाकात एक ब्रांड एंडोर्स्मेंट वाली कंपनी के शूट पर हुए थी,जहां से ये दोनों करीब आने लगे। पहले दोस्ती फिर प्यार इन सबों के बाद इनकी डेटिंग की भी खबरें आने लगी। हालांकि विराट कोहली और सिने स्टार अनुष्का शर्मा, जो की फिल्म जगत की एक जानी मानी हस्ती हैं ने 2013 से 2016 तक छुपा कर रखा। फिर बाद में अपने रिश्ते को सार्वजनिक करते हुए अपनी शादी की भी घोसना कर दी। 2017 में इन्होने हिन्दू रीती रिवाज़ के अनुसार शादी कर ली। इन दोनों से इनको एक बेटी भी है।

विराट कोहली की कुल संपत्ति (Networth)

सम्पति या नेटवर्थ के मामले में देखा जाए तो विराट कोहली सबसे अमीर खिलाड़ियों की श्रेणी में आते हैं। बीसीसीआई के Grade A+ में आते हैं साथ ही कई और कॉन्ट्रैक्ट और ब्रांड एंडोरस्मेंट शामिल है। इनका मैच फी भी इनके मैच फॉर्मेट के अनुसार होता है।
वनडे मैच फीस- 4 लाख रुपये | टी20 मैच फीस- 3 लाख रुपये | टेस्ट मैच फीस 15 लाख रुपये | आईपीएल मैच फीस- 17 करोड़ | पुनर्प्रशिक्षण शुल्क – 7 करोड़ रुपये प्रति वर्ष

इसके साथ ही इनके पास कई देसी विदेशी प्रीमियम कार हैं।

Conclusion

इस लेख में हमने विराट कोहली की जीवनी के बारे में जानकारी साझा की, यहाँ हमनें उनकी जीवनी, उम्र, शतक, रिकॉर्ड, ODI, centuries सम्पति, नेटवर्थ के बारे में बताया है। (Virat Kohli Biography in Hindi, ODI, centuries, age, runs,wife, Records, networth) आशा है आप सभी को ये पसंद आयी होगी। कमेंट में जरूर बतायें।

FAQs

Q- विराट कोहली का पूरा नाम क्या है?

Ans- विराट कोहली

Q- विराट कोहली की उम्र क्या है?

Ans- 35

Q- विराट कोहली का जन्म कब हुआ था?

Ans- 5 नंवबर 1988

Q- विराट कोहली कहां के रहने वाले हैं?

Ans- दिल्ली

Q- विराट कोहली का धर्म क्या है?

Ans- हिंदू

Q- विराट कोहली के पिता का नाम क्या है?

Ans- प्रेम कोहली

Q- विराट कोहली की पत्नी का नाम क्या है?

Ans- अनुष्का शर्मा

Q- विराट कोहली के कितने बच्चे हैं?

Ans- एक बेटी है

Q- विराट कोहली की बेटी का नाम क्या है?

Ans- वामीका कोहली

Leave a Comment