नीरज चोपड़ा का जीवन परिचय, भाला फेंक एथलीट | Neeraj Chopra Biography in Hindi, Gold Medal

नीरज चोपड़ा का जीवन परिचय, बायोग्राफी, भाला फेंक एथलीट, वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 (Neeraj Chopra Biography in Hindi, Javelin Throw Athlete, Asian games 2023, Tokyo Olympic 2020, Gold Medal)

जेवलिन थ्रो या यू समझे भाला फेंक, इस नाम से आम जनता भारत की कुछ ज्यादा परिचित नहीं थी मगर मगर Tokyo Olympics 2020 से ये हर बच्चे बूढ़े की जुबान पर आ गया। क्योंकि यही वह साल था जहाँ भारत को ओलंपिक्स में इस खेल में गोल्ड मेडल मिला और इसे संभव बनाया भाला फेंक या जेवलिन थ्रो के खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने। यही छन ऐतिहासिक बना जहां उन्होंने न सिर्फ अपना मान बढ़ाया बल्कि अपने देश भारत का भी गौरव पुरे विश्व में फैलाया। इस से पहले अभिनव बिंद्रा ने और फिर नीरज चोपड़ा हैं जिन्होंने विश्व पटल पर होने वाले प्रतियोगता में स्वर्ण पदक जीत देश का मान बढ़ाया। 04 October Asian Games 2023 Hanghzou, China में फिर से गोल्ड मेडल जीत कर देश का मान बढ़ाया है।

नीरज चोपड़ा का जीवन परिचय (Neeraj Chopra Biography in Hindi)

Niraj Chopra Biography in Hindi - EkJivani
– Niraj Chopra Biography in Hindi – EkJivani

पानीपत, हरियाणा में 24 दिसंबर 1997 को जन्मे जेवलिन थ्रो एथलिट नीरज चोपड़ा एक मध्यम परिवार से आते थे। इनके पिता सतीश कुमार पेशे से एक किसान हैं जो खंडरा गांव में ही खेती करते थे और इनकी माँ सरोज देवी हर आम की तरह घर का चूल्हा चौका देखती हैं। पांच भाई बहन में नीरज चोपड़ा सबसे बड़े भाई हैं। गांव में रहते हुए इनका खेल कूद के प्रति काफी आकर्षण था। लेकिन बचपन में काफी मोटे होने के कारण उनका किसी खेल में ज्यादा मन नहीं लगता था मगर इनको कबड्डी और वॉलीबॉल पसंद था और रोज स्टेडियम जाया करते थे इसी क्रम में इन्होने 11 की उम्र में जय चौधरी को जेवलिन थ्रो की प्रैक्टिस करते देखा, यहीं से इन्हे ये रुचि इस खेल में ले आयी। इनकी शिक्षा गांव और पानीपत से पूरी हुई। स्कूलिंग इन्होने गांव से और ग्रेजुएशन पानीपत के कॉलेज से पूरी की। ग्रेजुएशन के बाद इनकी नौकरी आर्मी में लग गयी मगर इन्होंने अपने खेल की रुचि को जारी रखते हुए कई मेडल प्राप्त किये।

भाला फेंक नीरज चोपड़ा कैरियर  (Javelin Throw Athlete)

बचपन में देख-देख कर पैदा हुआ इंटरेस्ट खुद नीरज को भी नहीं पता था की उसे विश्व स्तरीय पटल पर ला देगा। नीरज ने 11 की उम्र से भाला फेंकना शुरू कर दिया था, इनके कठिन और अथक प्रयास निरन्तर जारी रहे जिसके कारण इनको एक एक कर उपलब्धि हासिल होती रही। इन्होंने अपना भाला खरीदकर नेशनल और इंटरनेशनल लेवल के खेलों की तैयारी करते रहे। नित्य नए कीर्तिमान हासिल करने के लिए इनके कोच ने भी काफी मदद की।

2012, अंडर-16 लखनऊ में आयोजित जूनियर चैंपियनशिप, 68.87 भाला फेंक (जेवलिन थ्रो) प्रतियोगता जीत कर नीरज चोपड़ा ने पहले गोल्ड मेडल से अपने खेल का आगाज किया था। उसके बाद 2013 में नेशनल युथ चैंपियनशिप में सेकेंड पोजीशन और इंटरनेशनल एएएफ वर्ल्ड यूथ चैंपियनशिप में भी अपनी जगह बनायीं। 2016 में नीरज ने जूनियर विश्व चैंपियनशिप में 86.48 मीटर भाला फेंक कर नया रिकॉर्ड बनाया था जिस के कारण यहाँ भी इन्होंने गोल्ड मेडल प्राप्त किया। 2016 में ही गुवाहाटी, दक्षिण एशियाई खेलों में 82.23 मीटर की थ्रो फेंककर एक और गोल्ड अपने नाम किया। भुवनेश्वर 2017 में एशियाई एथेलेटिक्स चैंपियनशिप में भी इन्होने 85.23 मीटर भाला फेंक कर एक और गोल्ड मेडल अपने झोली में डाल लिया। फिर 2018 में आया कामनवेल्थ गेम्स, 86.47 मीटर का भाला फेंक गोल्ड मेडल अपने खाते में कर देश का मान बढ़ाया। फिर 2018 जकार्ता में गोल्ड जहां उन्होंने 88.06 मीटर भाला फेंक एक रिकॉर्ड बना दिया।

नीरज चोपड़ा ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympic Match 2020)

Tokyo Olympics 2020, भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने आज के दिन इतिहास रचते हुए जेवलिन थ्रो में पहला गोल्ड अपने नाम कर लिया। इस तरह ओलंपिक में जो गोल्ड का सूखापन था उसे दूर किया। इनके खेल का निखार स्टेप बी स्टेप बढ़ता जा रहा था, क्वालीफाइंग राउंड से बेहतर प्रदर्शन करते हुए इन्होंने फाइनल के लिए होने वाले 6 राउंड होने वाले खेल में पहले दो राउंड में ही अपना रिकॉर्ड 87.58 मीटर का टारगेट सेट कर दिया, जिसको तोड़ना अगले 4 राउंड में किसी के बस की बात नहीं रही, पहले नंबरअपनी दावेदारी कायम रखी और गोल्ड मेडल देश के नाम किया।

नीरज चोपड़ा, हंगरी बुडापेस्ट

2023 में ही हंगरी, बुडापेस्ट विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पहली बार किसी भारतीय ने पुरषों की भाला फेंक प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। नीरज चोपड़ा ने ऐतिहासिक जीत 88.17 मीटर के भाला फेंक कर किया।

नीरज चोपड़ा Hanghzou, China Asian Games China 2023

एक बार फिर से हर बाधाओ को पार करते हुए नीरज चोपड़ा ने 04 अक्टूबर 2023, एशियाई गेम्स हांगज़ोउ चीन, भाला फेंक जेवलिन थ्रो में एक बार फिर से गोल्ड मेडल जीत भारत का परचम लहरा दिया। इसी खेल में किशोर जेना ने भी सिल्वर मेडल जीता। नीरज ने 88.88 मीटर भाला फेंक बनाया रिकॉर्ड वहीं किशोर जेना का 87.54 मीटर रहा। ये गोल्ड मेडल नीरज चोपड़ा का एशियाई गेम्स में ये लगातार दूसरा गोल्ड है।

नीरज चोपड़ा और किशोर जेना ने एक साथ गोल्ड मेडल और सिल्वर मेडल जीत कर एक इतिहास रच दिया है।

Asian Games China - EkJivani
Niraj Chopra Biography in Hindi – Jena, Hanghzou, China Asian Games China

नीरज चोपड़ा नेटवर्थ (Neeraj Chopra Net Worth)

एक अनुमान के मुताबिक इनकी नेटवर्थ समय के साथ बढ़ता गया। सबसे ज्यादा इनके सम्पति में इजाफा 2020 से 2023 के बीच हुए हैं। अगर मीडिया खबरों और अनुमान को मान कर चला जाय तो इनकी कुल सम्पति 40 – 45 करोड़ के बीच है। इनकी कमाई ब्रांड एंडोर्स्मेंट से काफी होता है। इनको महँगी कार्स और बाइक का बहुत शौक है। इनके पास लक्सरी गाड़ियों का कलेक्शन है जो एक करोड़ से तीन करोड़ के बीच है। बाइक भी इनके पास बहुत महँगी महानी है। इनके पास अपना आलिशान घर भी है जो पानीपत में हैं।

Achievement

आयोजन जगह तारीख फेंक पदक/स्थिति
स्रोत: विश्व एथलेटिक्स वेबसाइट
दक्षिण एशियाई खेल गुवाहाटी, भारत फरवरी 2016 82.23 मीटर (269.78 फीट) Gold
आईएएएफ विश्व यू20 चैंपियनशिप ब्यडगोस्ज़कज़, पोलैंड जुलाई 2016 86.48 मीटर (283.73 फीट) Gold
एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप भुवनेश्वर, भारत जुलाई 2017 85.23 मीटर (279.63 फीट) Gold
राष्ट्रमंडल खेल गोल्ड कोस्ट, क्वींसलैंड, ऑस्ट्रेलिया अप्रैल 2018 86.47 मीटर (283.69 फीट) Gold
एशियाई खेल जकार्ता अगस्त 2018 88.06 मीटर (288.91 फीट) Gold
ओलिंपिक खेल टोक्यो अगस्त 2021 87.58 मीटर (287.34 फीट) Gold
विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप यूजीन, ओरेगन जुलाई 2022 88.13 मीटर (289.14 फीट) Silver
डायमंड लीग फाइनल ज्यूरिक सितंबर 2022 88.44 मीटर (290.16 फीट) First Position
विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप बुडापेस्ट अगस्त 2023 88.17 मीटर (289.27 फीट) Gold
डायमंड लीग फाइनल यूजीन, ओरेगन सितंबर 2023 83.80 मीटर (274.93 फीट) Second
एशियाई खेल हांग्जो, चीन अक्टूबर 2023 88.88 मीटर (291.6 फीट) Gold
ओलिंपिक खेल पेरिस अगस्त 2024 89.45 मीटर (293.47 फीट) Silver

Conclusion

इस लेख में हमने नीरज चोपड़ा का जीवन परिचय के बारे में जानकारी साझा की, बायोग्राफी, भाला फेंक एथलीट, वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023, रिकॉर्ड, टोक्यो ओलंपिक, गोल्ड मैडल विजेता, नेटवर्थ के बारे में बताया है। (Neeraj Chopra Biography in Hindi, Tokyo Olympic 2020, Gold Medal, Best Throw, World Ranking, Height, Record, Salary, World Athletics Championship , Asian games 2023) आशा है आप सभी को ये पसंद आयी होगी। कमेंट में जरूर बतायें।

FAQs

Q- नीरज चोपड़ा का जन्म कब हुआ था ?
Ans- 24 दिसंबर, 1997

Q- नीरज चोपड़ा की उम्र कितनी है ?
Ans- 23 साल

Q- नीरज चोपड़ा कौन है ?
Ans- भारतीय एथलीट भाला फेंक खिलाड़ी

Q- नीरज चोपड़ा की जाति क्या है ?
Ans- हिन्दू रोर मराठा

Q- नीरज चोपड़ा की हाइट कितनी है ?
Ans- 5 फुट 10 इंच

Q- नीरज चोपड़ा का ओलिंपिक 2021 का बेस्ट थ्रो कितना है ?
Ans- 87.58 मीटर

Q- जेवलिन थ्रो के लिए ओलंपिक रिकॉर्ड कितने का है ?
Ans- 90.57 मीटर

Q- नीरज चोपड़ा के भाले का वजन कितना है ?
Ans- 800 ग्राम

Q- नीरज चोपड़ा किस समाज से है ?
Ans- मराठा

Q- नीरज चोपड़ा कहां के रहने वाले हैं ?
Ans- पानीपत, हरियाणा

Q- नीरज चोपड़ा किस खेल से संबंधित हैं ?
Ans- भाला फेंक

Read Also:

Leave a Comment