M Devraj IAS Biography in Hindi, wiki, bio, date of birth, retirement date, interview, UPSC, rank, current posting, marksheet, education qualification, instagram, wife name, family, strategy and net worth (आईएएस एम. देवराज का जीवन परिचय, उम्र , विकी, जीवनी, परिवार और नेटवर्थ)
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के एक आईएएस ऑफिसर ने कुछ ऐसे काम किए हैं, जिसकी वजह से आज वह काफी चर्चाओं में भी बने हुए हैं, इन्होंने उत्तर प्रदेश की सरकार में ऊर्जा विभाग के इतिहास में कई ऐसे कारनामे किये है जो कि, पहले कभी नहीं हुए थे. आज हम आपको इस आईएएस एम. देवराज के बारे में बताने वाले हैं, जिनकी चर्चा आज हर जगह होते हुए देखी जा सकती है.
M Devraj IAS Biography In Hindi (आईएएस एम. देवराज का जीवन परिचय)
आज हम आपको 1996 कैडर के बारे में बताने वाले है, जो की अपनी इमानदारी के लिए जाने जाते है. कभी आईएएस एम. देवराज की शर्ट की भी काफी चर्चा हुआ करती थी. मूल रूप से तमिलनाडु निवासी आईएएस एम. देवराज बरेली में मई 2007 से फरवरी 2008 तक डीएम रहे थे. उनके उस कार्यकाल के दौरान दिसंबर से जनवरी तक काफी ठंड थी. मगर, यूपी के ईमानदार आईएएस अफसरों की गिनती में शमिल एम.देवराज हाफ या फुल शर्ट में ही बैठकों से लेकर फील्ड में नजर आते थे. इन्होने कभी भी जैकेट या शूटर नहीं पहना. इसकी चर्चा बरेली से लेकर लखनऊ तक होते हुए नजर आ जायेगी।

आईएएस एम. देवराज का जन्म (IAS M Devraj was born)
M देवराज का जन्म 27 अप्रैल 1970 को हुआ था और इन्हें बचपन से ही IAS बनने का सपना देखा था, ऐसे में उन्होंने अपनी तैयारी शुरुआत से ही कर दी थी।
आईएएस एम. देवराज की शिक्षा (Education of IAS M Devraj)
इन्होंने अपने स्कूलिंग पूरी करने के बाद इन्होंने एग्रीकल्चर में M.sc किया है, उसके बाद उन्होंने इकोनॉमिक्स में M.A किया है. यह पढ़ने में बचपन से ही काफी होशियार रहे हैं, ऐसे में उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी जिसके बाद वह एक सफल आईएएस ऑफिसर बने हैं,
1996 में बने IAS (Became IAS in 1996)
IAS देवराज ने कई सारे प्रयासों के बाद एक आईएएस ऑफिसर बनकर सामने आए हैं, इन्हें 4 सितंबर 1996 को आईएएस ऑफिसर बनाया गया है.
आईएएस एम. देवराज का कैरियर (Career of IAS M Devraj)
आईएएस एम. देवराज के कार्यकाल की बात करें तो उन्हें 1996 में मसूरी में ट्रेनिंग अकादमी में भेजा गया, जहां पर 1 साल के बाद ट्रेनिंग लेने के बाद उन्हें गोंडा में असिस्टेंट मजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया, यहां पर 1 साल कार्य करने के बाद उन्हें ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गोरखपुर में पदस्थ किया गया, यहां पर उन्होंने 2 साल तक कार्यभार संभाला. इसके बाद उन्हें स्पेशल सेक्रेट्री के पद पर उत्तर प्रदेश में तैनाद किया गया यहां पर कार्य करते हुए उन्होंने काफी बेहतर कार्य किये है, इसके बाद उन्हें डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट और कलेक्टर की पोस्ट पर 2002 को रैंक कर दिया गया, इसके बाद उन्होंने कलेक्टर रहते हुए काफी सारे बड़े कार्य किए हैं.
वर्तमान नियुक्ति
इस समय आईएएस एम. देवराज प्रमुख सचिव, उत्तर प्रदेश सरकार, नियुक्ति एवं कार्मिक तथा राज्य कर विभाग में कार्यरत है, जहा पर यह अपनी इमानदारी से कार्य करते हुए नजर आ रहे है।
ईमानदारी के लिए जाने जाते है
M Devraj ने अपने कार्यकाल के दौरान कई सारे कार्य किए हैं, वही वह अपनी ईमानदारी के कारण भी काफी चर्चाओं में रहे हैं। एम देवराज को प्राविधिक शिक्षा विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया था, वही एम देवराज मौजूद थे समय उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड UPCL में अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं, जहां पर उन्होंने कहीं अफसर को कड़ी फटकार भी लगाइए और अपने कार्य के प्रति सजग किया है.
नेतागिरी को किया खत्म
जब आईएएस एम. देवराज ऊर्जा विभाग के अपने कार्यकाल के दौरान कार्य कर रहे थे, तब उन्होंने संगठन के नेताओं की नेतागिरी को भी खत्म किया है. साथ ही भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों पर ऐसे कड़े एक्शन लिए जैसे पहले कभी नहीं लिए गए थे, कई भ्रष्ट अफसरों को बर्खास्त कर दिया. वहीं कई ऑफिसर के साथ सस्पेंशन की झड़ी लगा दी.
Conclusion
स्वप्निल कुसाले का जीवन परिचय, उम्र , विकी, जीवनी, परिवार और नेटवर्थ के बारे में बताया (M Devraj IAS Biography In Hindi, wiki, bio, Date of Birth, retirement date, interview, UPSC, rank, current posting, marksheet, education qualification, instagram, wife name, family, strategy and net worth) आशा है आप सभी को ये पसंद आयी होगी। कमेंट में जरूर बतायें।
Read Also:
आईएएस सृष्टि देशमुख का जीवन परिचय | IAS Srushti Deshmukh Biography in Hindi
IAS Smita Sabharwal Biography in Hindi | आईएएस स्मिता सभरवाल का जीवन परिचय
शूरा खान का जीवन परिचय | Sura Khan Biography In Hindi, Makeup Artist
IAS Durga Shakti Nagpal Biography in Hindi | दुर्गा शक्ति नागपाल का जीवन परिचय