Swapnil Kusale Biography in Hindi, Olympics 2024 Bronze Medal | स्वप्निल कुसाले का जीवन परिचय

Swapnil Kusale Biography in Hindi, wiki, bio, olympics, medals, bronze, winner, records, age, cast, wikipedia, instagram, education, village, salary and net worth (स्वप्निल कुसाले का जीवन परिचय, उम्र , विकी, जीवनी, परिवार और नेटवर्थ)

स्वप्निल कुसाले (Swapnil Kusale) का नाम आज हर जगह चर्चा में दिखा जा रहा है. आपको बता दे की, यह  एक भारतीय निशानेबाज खिलाड़ी है, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधित्व किया है और राइफल शूटिंग इवेंट्स में उन्होंने ग्रीष्मकालीन ओलंपिक 2024 में 50 मीटर राइफल शूटिंग में कस्य पदक अपने नाम किया है. आज हम आपको स्वप्निल कुसाले (Swapnil Kusale) से जुड़ी हुई तमाम जानकारियां बताने वाले हैं, इसके बारे में आप उनके बारे में बेहतर तरीके से जान पाएंगे.

Swapnil Kusale Biography In Hindi (स्वप्निल कुसाले का जीवन परिचय)

स्वप्निल कुसाले (Swapnil Kusale) का जन्म 6 अगस्त 1995 को गांव कंबलवाली जिला कोल्हापुर महाराष्ट्र में हुआ था, वहीं भारत की ओर से निशानेबाजी में इन्होंने ओलंपिक में कस्य पदक अपने नाम किया है जिसकी वजह से यह काफी ज्यादा चर्चाओं में रहे हैं.

Swapnil Kusale Biography in Hindi
— Swapnil Kusale Biography in Hindi
नाम स्वप्निल कुसाले
जन्म 6 अगस्त 1995
जन्म स्थान ग्राम कंबलवाड़ी, कोल्हापुर जिला, महाराष्ट्र
आयु 29 वर्ष
धर्म हिन्दू
राष्ट्रीयता भारतीय
पिता का नाम सुरेश कुसाले
माँ का नाम अनीता कुसाले
राशि सिंह राशि
कॉलेज भोंसला मिलिट्री कॉलेज, नासिक, महाराष्ट्र
वैवाहिक स्थिति अविवाहित
पुरस्कार अर्जुन पुरस्कार
कार्य भारतीय पेशेवर निशानेबाज

स्वप्निल कुसाले का परिवार  (Swapnil Kusale’s Family)

स्वप्निल कुसाले (Swapnil Kusale) के पिता का नाम सुरेश कुशल है और वह पैसे से स्कूल टीचर हैं और माता का नाम अनिता सुरेश कुसाले हैं जो गांव के सरपंच हैं। इनका एक छोटा भाई भी है और वह भी एक एथलीट है और उन्होंने भी कई बड़ी-बड़ी प्रतिस्पर्धा में अब तक भाग लिया है।

स्वप्निल कुसाले का कैरियर (Career of Swapnil Kusale)

स्वप्निल (Swapnil Kusale) को बचपन से ही खेलों में भी काफी अधिक है रुचि थी, ऐसे में 2009 में उनके पिता सुरेश ने महाराष्ट्र सरकार के खेलों के लिए समर्पित प्राथमिक कार्यक्रम प्रबोधिनी में उनका नाम दर्ज करवा दिया, जहां पर उन्होंने अपने खेल की ट्रेनिंग के प्रारंभ की एक साल तक कड़ी मेहनत और शारीरिक प्रशिक्षण के बाद उन्हें खेल के लिए चुना गया और उन्होंने शूटिंग को अपने लिए चुना. स्वप्निल ने कुवैत में 2015 एशियाई चैंपियनशिप में जूनियर वर्ग में भाग लिया और 50 मीटर राइफल प्रोन तीन स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था, इसके बाद उन्होंने 50 मीटर राइफल प्रोन स्पर्धा में ओलंपिक पदक विजेता गगन नारंग और चैन सिंह से आगे रहते हुए तुगलकाबाद में आयोजित 59वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप भी जीती थी। वही उनके हीरो रहे गगन नारंग के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करना स्वप्निल के शूटिंग करियर का सबसे यादगार और सुनहरा पल रहा है।

2017 में जीता गोल्ड मेडल (Won Gold Medal in 2017)

स्वप्निल ने अपने कदम खेलो में बढाते हुए 2017 में 61वा नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में गोल्ड जीत कर नया कीर्तिमान स्थापित किया और भारत का नाम रोशन किया है. 2022 में स्वप्निल कुसाले ने भारत के लिए 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन स्पर्धा में ओलंपिक कोटा बर्थ को अर्जित किया, जो कि ISSF वर्ल्ड शूटिंग चैंपियनशिप, काहिरा में आयोजित किया गया था।

Paris Olympics 2024 जीता पदक (Paris Olympics 2024 Won Medal)

स्वप्निल कुसाले (Swapnil Kusale) ने हमेशा से ही ओलंपिक में जाने का सपना देखा था, जिसे इस बार वह पेरिस ओलंपिक 2024 में जाकर पूरा किया, उन्हें यह मौका 17 मई 2024 को भोपाल में आयोजित हुए अंतिम ओलिंपिक ट्रायल में अच्छे प्रदर्शन के बाद मिला था. स्वप्निल कुसाले ने अन्य खिलाड़ियों की तरह ही इस साल खेले गए पेरिस में ओलंपिक के दौरान भारत के सबसे पहले खिलाड़ी के रूप में उन्होंने मेंस 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में फाइनल में अपनी जगह बनाई और इसमें उन्होंने कस्य मेडल जीतकर भारत के लिए इतिहास रच दिया है. इस फील्ड में अभी तक भारत ने कोई भी पदक हासिल नहीं किया था, लेकिन स्वप्निल ने यह कारनामा कर दिखाया है, जिसकी वजह से आज यह काफी चर्चा में रहे है।

स्वप्निल कुसाले ने जीते कई पदक (Swapnil Kusale Achievements)

स्वप्निल कुसाले (Swapnil Kusale) ने अपने करियर में कई सारे मेडल अपने नाम किए हैं, उन्होंने 2010 से लेकर 2024 तक कई सारे पदको को जीता है जो कि इस प्रकार है –

Swapnil Kusale Biography in Hindi
— Swapnil Kusale Biography in Hindi, Olympics 2024 Bronze Medal
  • 2010 – ISSF विश्व कप में पुरुषों की 50 मीटर राइफल प्रोन में स्वर्ण पदक अपने नाम किया
  • 2014 – राष्ट्रमंडल खेलों में पुरुषों की 50 मीटर राइफल प्रोन में स्वर्ण पदक अपने नाम किया
  • 2015 – ISSF विश्व कप में पुरुषों की 50 मीटर राइफल प्रोन में स्वर्ण पदक अपने नाम किया
  • 2015 – ISSF विश्व कप में पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन में रजत पदक अपने नाम किया
  • 2016 – ISSF विश्व कप में पुरुषों की 50 मीटर राइफल प्रोन में स्वर्ण पदक अपने नाम किया
  • 2018 – एशियाई खेलों में पुरुषों की 50 मीटर राइफल प्रोन में कांस्य पदक अपने नाम किया
  • 2018 – ISSF विश्व कप में पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन में रजत पदक अपने नाम किया
  • 2019 – ISSF विश्व कप में पुरुषों की 50 मीटर राइफल प्रोन में स्वर्ण पदक अपने नाम किया
  • 2022 – ISSF विश्व कप में पुरुषों की 50 मीटर राइफल प्रोन में कांस्य पदक अपने नाम किया
  • 2024 – पेरिस ओलंपिक पुरुषों की 50 मीटर राइफल शूटिंग में कास्य पदक अपने नाम किया

Conclusion

स्वप्निल कुसाले का जीवन परिचय, उम्र , विकी, जीवनी, परिवार और नेटवर्थ के बारे में बताया (Swapnil Kusale Biography In Hindi, wiki, bio, olympics, medals, bronze, winner, records, age, cast, wikipedia, instagram, education, village, salary and net worth) आशा है आप सभी को ये पसंद आयी होगी। कमेंट में जरूर बतायें।

Read More:

Anurag Thakur Biography in Hindi | अनुराग ठाकुर का जीवन परिचय

Nancy Tyagi Biography in Hindi, Cannes Outfit, Fashion Influencer | नैंसी त्यागी का जीवन परिचय

विराट कोहली का जीवन परिचय | Virat Kohli Biography in Hindi, Centuries, Net Worth

Smriti Mandhana Biography in Hindi | स्मृति मंधाना का जीवन परिचय, बॉयफ्रेंड

Leave a Comment